मुक्कदर (Destiny)

77ACF095-033D-4258-9158-29443FE77F8F

ज़िन्दगी ने फिर से करवट बदली है,
चाहतों ने फिर से पंख पसारे है,
सपनों ने फिर से आकार लिया है,
कुछ कर गुजरने की तमन्ना ने फिर से मुझसे आकर पूछा है,
क्या चलोगी अपने ख्वाबों को मूर्त रूप देने,
उनमे एक नई जान डालने,
उन्हें अपने मनचाहे रंगों से रंगने,
कोई है जो तुम्हारे रंगों, तुम्हारे दिए आकार में उकरने के लिए….सदियों से तुम्हारा इंतजार कर रहा है,
-“तुम्हारा मुक्कदर”

~ Aadria Archana ~

ये ज़िन्दगी

IMG_1480

कितना खुबसूरत सफ़र है ..ज़िन्दगी का…
कुछ अजनबी चेहरे अपने बना देती है…
तो कुछ जाने पहचाने चेहरे पराये कर देती है…
कितने दर्द देती है तो दूसरे ही पल राहते दे जाती है…
कितने इम्तहान लेती है तो अगले ही लम्हे में ज़िन्दगी सवार देती है…
कितने अनुभव देती है जो हमे अलग ही अंतरद्रष्टि प्रदान कर देते है…
चलते चलते राह में परिपक्वता थमा देती है…
तो ज़िन्दगी को अनजानी राहों पर मोड़ देती है…
पल में होठो पर मुस्कान तो पल में उदासी के बादल दे जाती है…
प्यार के समंदर में लोट पोट करती है तो पल भर में बंजर ज़मी पर ला पटकती है…
कितने ही इन्द्र धनुषी रंग बिखेर देती है हमारे सामने… ये ज़िन्दगी..
मधुर गीत सुनाती है…
चांदनी रातो में जगाती है…
होले से कानो में कुछ कह जाती है…
आँखों के सम्मुख रंग बिरंगे द्रश्य उत्पन्न कर देती है…
…तो कुछ ऐसी ही है हमारी…आपकी…सभी क़ि ज़िन्दगी…
बहुत कुछ कहती है…हम सुनते ही नहीं…
कुछ समझाती है…पर हम समझते नहीं…
कुछ चाहती है…पर हम मानते नहीं…
ये ज़िन्दगी…इसका सफ़र अंतहीन है…
इसे थमने मत दीजिये..
इसे थाम लीजिये…

~Aadria Archana~

इस सदी में

IMG_1717

इस सदी में न जाने कितनी कहानिया हकीकत बन गई…
और न जाने कितनी हकीकते कहानिया बनकर पन्नों पर उतर आई…
न जाने कितने शब्दों ने विचित्र चरित्र गड़ डाले…
और न जाने कितने चरित्रों ने शब्दों के रूप में कहानिया रच डाली..
कई चाहते मोहब्बत बन गई…
कई मोहब्बतों ने कई बड़े बड़े इम्तहान दे डाले…
और इन्ही इम्तहानो ने कई सूरते बदल डाली…
कई कई सूरतों ने कई कई मुखोटे बदल डाले…
कई मुखोटों ने अलग अलग रंग-रूप रच डाले..
और कई रंग-रूपों ने अपनी ही अलग दुनिया बसा डाली…..
~ Aadria Archana ~

Blog at WordPress.com.

Up ↑